विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित

नयी दिल्ली, मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे कारण शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित करनी पड़ी।

एक बाद के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे के बाद जैसे ही सदन समवेत हुआ, विपक्षी सदस्यों ने शोरगुल और नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के दौरान ही पीठासीन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल ने जरूरी विधायी कार्य निपटाये। हंगामा जारी रहने पर श्री अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

अग्रवाल ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा कि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को अनुमति प्रदान की जा चुकी है। उस पर चर्चा होगी, सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलने दें लेकिन विपक्षी सदस्य हंगामा और नारेबाजी करते रहे। इसी बीच पीठासीन अधिकारी ने जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाये।

विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच ही खान एवं खनिज (संशोधन एवं विनियमन) विधेयक 2023, राष्ट्रीय नर्सिंग एवं मिडवाइफ कमीशन विधेयक 2023 और राष्ट्रीय डेन्टल कमीशन विधेयक 2023 पारित किये गये।

इसके बाद अग्रवाल ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि आज सदस्यों के प्राइवेट बिल का दिन है, कुछ और विधायी कार्य कर लिए जायें। सदस्य अपनी-अपनी सीटों पर जायें और सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलने दें, लेकिन विपक्षी सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और वे हंगामा और नारेबाजी करते रहे।

इस पर अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्वाह्न 11 बजे जैसे ही प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की, विपक्षी सदस्य अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करने की मांग को लेकर सदन के बीचोबीच आकर हंगामा करने लगे। बिरला ने कहा कि उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को अनुमति प्रदान कर दी है, इस पर चर्चा होगी, प्रश्नकाल महत्वपूर्ण होता है, इसे चलने दें। विपक्षी सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं हुआ तो बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *