चंडीगढ़, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
सैलजा ने आज यहां जारी एक बयान में दावा किया अब तो उच्चतम न्यायालय तक ने भी कह दिया गया है कि मणिपुर में कानून-व्यवस्था विफल हो चुकी है। संवैधानिक मशीनरी का ब्रेकडाउन हो चुका है। इसलिए वहां की सरकार को तुरंत बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिये तथा शांति बहाली तक वहां सेना तैनात की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन दलों सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर का दौरा करके आया है। उसने वहां के हालात को करीब से देखा और राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया। उन्होंने तंज कसते हुये कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार के किसी नेता और मंत्री ने वहां जाने की हिम्मत नहीं जुटाई।