बैतूल, मध्यप्रदेश के बैतूल में जिला प्रशासन ने पांचों विधानसभा सीट के लिये कल होने वाले मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले की बैतूल, मुलताई, भैसदेंही, आमला एवं घोड़ाडोंगरी में कल शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बारह लाख 25 हजार 907 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद ने आज जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए 1581 दल आज मतदान केन्द्र के लिए रवाना हो गए है। एक मतदान केन्द्र पर एक पीठासीन अधिकारी, तीन मतदान अधिकारी एवं दो सुरक्षा अधिकारी तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि क्रिटिकल 444 मतदान केन्द्रों पर 287 माइक्रो आब्जर्वर निगरानी रखेंगे।