प्रेमिका के परीक्षा फार्म के लिए दिव्यांग की हत्या

खरगोन, मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक दिव्यांग की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

काकड़दा पुलिस चौकी प्रभारी मिथुन चौहान ने बताया कि रोहित उर्फ मांगीलाल भाबर निवासी भूरी बेड़ी को मक्सी निवासी दिव्यांग मंशाराम की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने प्रेमिका के परीक्षा फॉर्म भरने की राशि लिए हत्या की थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी को कल न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी पूर्व में महू क्षेत्र में स्थित कोदरिया में एक फैक्ट्री में काम करता था। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर की सुबह एक कच्चे रास्ते पर मंसाराम का शव पड़ा मिला था। मृतक का मोबाइल गायब था, इसलिये इसे साइबर टीम ने सर्विलांस पर रखा, और आरोपी की तलाश आरंभ कर दी गई।

आरोपी ने मोबाइल बेचने का प्रयास किया, लेकिन नहीं बिकने पर उसने इसे स्टार्ट किया और सोशल मीडिया साइट चलाना शुरू कर दी। ट्रैक होते ही आरोपी को धर दबोचा गया।

आरोपी मांगीलाल ने पुलिस को बताया कि नाबालिग प्रेमिका को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए चार हजार रुपये की आवश्यकता थी। घर से व्यवस्था नहीं होने पर उसने राशि कहीं से चोरी करने का विचार बनाया। बकरियां चराने के दौरान मंशाराम दिखा। उसने मंशाराम को लूटने का प्लान बनाया और उसके साथ चर्चा की। और साथ में धीरे-धीरे चलने के दौरान मौका देखकर पत्थर से वार कर दिया।

इसी बीच मंशाराम ने उसका गला पकड़ लिया, इस पर आरोपी ने चाकू से उसके गले पर वार कर दिया। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। मंशाराम की तलाशी लेने पर उसे कुछ भी नहीं मिला, तब वह उसका मोबाइल लेकर ही फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *