कांग्रेस की पहचान छल कपट की राजनीति और भ्रष्टाचार है: शर्मा

खंडवा,  मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि कांग्रेस की पहचान ही छल, कपट की राजनीति और भ्रष्टाचार की है। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशियों को विधानसभा चुनाव में प्रचंड मतों से जीत दिलाने के लिए जुट जाएं।

शर्मा ने यह बात खंडवा में पार्टी प्रत्याशी कंचन मुकेश तन्वे के समर्थन में जनसंपर्क करते हुए कही। श्शर्मा ने इससे पहले भोपाल के हुजूर विधानसभा के लालघाटी स्थिति आदित्य एवेन्यू में घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण किया। शर्मा ने खंडवा में भी मतदाता पर्ची का वितरण करते हुए पार्टी प्रत्याशी को वोट देने की अपील जनता से की है।

प्रदेश अध्यक्ष ने खंडवा में पार्टी प्रत्याशी कंचत तन्वे को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मुंबई बाजार के साथ हरीगंज, रामगंज, सराफा में घूमकर लोगों से मिले और जनसंपर्क कया। बाजार में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर जाकर शर्मा ने लोगों से मुलाकात की और मतदाता पर्ची बांटने के साथ भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। शर्मा सराफा स्थित प्राचीन गणेश मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की है।

शर्मा ने हाटकेश्वर वार्ड के बूथ क्रमांक-175 के तहत शोभना सोनी, हरेश दिनेश सोनी एवं पंडित दीनदयाल वार्ड के बूथ क्रमांक-173 की मतदाता पर्ची और पार्टी का संकलप-पत्र वितरित किया। इस दौरान शर्मा जनसंपर्क करते हुए खंडवा विधानसभा चुनाव प्रभारी दिनेश पालीवाल के निवास पर भी पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की।

उन्होंने जब घर-घर जाकर खंडवा में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे, तब उनके साथ ढोल-नगाड़ों के साथ पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी साथ चल रहे थे। श्री शर्मा के साथ जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, भाजपा प्रत्याशी कंचन तन्वे, महापौर अमृता यादव व अन्य पार्टी पदाधिकारी भी साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *