मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित एक होटल में आज आग लगने के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया। दमकल कर्मचारियों ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए होटल में मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाला।
दमकल कर्मचारियों के अनुसार यहां लगभग छहमंजिला एक होटल में आग लगने की सूचना के बाद दमकल वाहन और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के साथ ही वहां मौजूद लोगों को क्रेन आदि की मदद से सुरक्षित निकालने के प्रयास हुए। आग की लपटें होटल के बाहरी हिस्से में भी देखी गयीं।
होटल में मौजूद लगभग 20 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया। सभी सुरक्षित बताए गए हैं। आग के कारण होटल को काफी नुकसान हुआ है। इस निजी होटल में आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल सका, लेकिन शार्ट सर्किट के कारण आग लगना माना जा रहा है।