मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कहा कि पार्टी के सभी 64 हजार से अधिक बूथों पर पुष्पांजलि के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
श्री शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी आज प्रदेश के 64 हजार 100 बूथों पर पुष्पांजलि के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। डॉ अंबेडकर के विचारों ने एक सामाजिक समरसता के साथ संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि आज के दिन पार्टी के सभी कार्यकर्ता संकल्प लेते हैं कि डॉ अंबेडकर के विचारों को अपने जीवन और व्यवहार में लाते हुए संपूर्ण भारत में इन विचारों को लोगों के बीच ले जाने का प्रयास करेंगे।
श्री शर्मा ने कहा कि 16 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ग्वालियर में कर रही है। सभी पार्टी कार्यकर्ता महाकुंभ को सफलतापूर्वक ऐतिहासिक बनाएंगे।