महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1113 नये मामले सामने आये हैं और इस महामारी के संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी शुक्रवार का दी गयी।
राज्य में नए मामलों के सामने आने से इस महामारी से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 81,59,506 हो गई है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,492 हो गया है।
महाराष्ट्र में फिलहाल कोविड महामारी से मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना से संक्रमित 1,113 नए मामलों में से अकेले मुंबई में 209 मामले संक्रमित पाए गए हैं।