मध्यप्रदेश में आज मंत्रिपरिषद् की बैठक में श्री राम वन गमन पथ न्यास की स्थापना एवं गठन के लिए स्वीकृति दे दी गई।
मंत्रिपरिषद् की बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शुरु हुई। इसके बाद प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मंत्रिपरिषद् के निर्णयों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बैठक में श्री राम वन गमन पथ न्यास की स्थापना एवं गठन के लिए स्वीकृति दी गई। दतिया में हवाई पट्टी को उड़ान योजना के अंतर्गत राज्य शासन की ओर से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा विकसित एवं संचालित करने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के अभावग्रस्त कलाकारों को वित्तीय सहायता 1500 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए दिए जाने का फैसला लिया गया।
इसके साथ ही बैठक में मंदसौर में नया एसडीएम कार्यालय, अनुभाग मल्हारगण का सृजन किए जाने का निर्णय लिया गया। इसमें पटवारी हल्का नंबर एक से हल्का नंबर 81 समाविष्ट होंगे। सागर में नया अनुभाग जैसीनगर का सृजन, जिसमें 126 हल्के समाविष्ट होंगे और 11 नवीन पद स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया। सीहोर में नवीन तहसील दोराहा का सृजन इसमें 41 पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे और 17 पदों का सृजन किए जाने का निर्णय लिया गया।
डॉ मिश्रा ने बताया कि ई-नगर पालिका पोर्टल 2.0 को मंत्रिपरिषद् ने स्वीकृति दी है।