मुरैना, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के हेतमपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अनजान वृद्ध महिला का शव मिला है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सूचना मिली कि रेकवे ट्रैक पर एक वृद्ध अनजान महिला का शव पड़ा हुआ है। जीआरपी ने कल ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। पुलिस ने महिला की पहचान के लिये क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों से संपर्क किया है। लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का मानना है कि महिला की पटरी पार करने के दौरान किसी ट्रेन से कट जाने से मौत हुई है। फिर भी मामले की जांच की जाएगी।