मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों में पारा हाई हो गया है। आज रविवार को नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है, इसी के साथ कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया है, विरोध के स्वर फूटने लगे है। टिकट ना मिलने से नाराज प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है।इतना ही नहीं उन्होंने पत्र लिखकर पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय का आरोप लगाया है।
उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होते ही एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ को पत्र भी लिखा है और पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि अजय खरगापुर विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन यहां से किसी और को टिकट दे दिया गया है, जिससे नाराज होकर यादव ने इस्तीफा दे दिया है।