रतलाम मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक फाइनेंस कंपनी में धोखाधड़ी कर कई वर्षो से फरार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि वर्ष 2018 में शहर में संचालित एक फाइनेंस कंपनी में काम करने के दौरान कंपनी और ग्राहकों के साथ दस लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पांच वर्षो से फरार मुख्य आरोपी मोहम्मद सरफराज को कल गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले अन्य फरार आरोपी राहूल श्रीवास्तव की तलाश जारी है।