भोपाल, मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशियों के खिलाफ आदर्श संहिता उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी है।
कांग्रेस ने मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और मंत्री हरदीप सिंह डंग के खिलाफ चुनाव आयोग में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है। इसी तरह कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की है कि टीकमगढ़ विधानसभा सीट नंबर 43 से भाजपा प्रत्याशी राकेश गिरी अपने चुनाव खर्च का सही ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया है।
इसके अलावा कांग्रेस ने चुनाव आयोग में उज्जैन जिले की तराना विधानसभा क्रमांक 214 से भाजपा प्रत्याशी ताराचंद गोयल के संबंध में भी शिकायत की है कि भाजपा प्रत्याशी चुनाव खर्च के संबंध में सही ब्यौरा प्रस्तुत नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस ने कटनी जिले की विजय राघवगढ़ विधानसभा क्रमांक 92 से भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक की शिकायत की है कि उन्होंने अपने चुनाव खर्च का सही ब्यौरा चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया है।