सतना, मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने एक महिला पर गोली चला दी। हालांकि मोटर साइकिल सवार युवकों का निशाना चूक गया और महिला बाल-बाल बच गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मैहर थाना क्षेत्र की पुरानी बस्ती में कल रात्रि हिना खान नाम की एक महिला घर के बाहर टहल रही थी। तभी मोटर साइकिल पर आये युसुफ और सैफ नाम के दो युवकों ने देशी कट्टे से फायर कर दिया। गोली महिला को छूती हुई निकल गयी। इस घटना में महिला बाल-बाल बची गयी। घटना के बाद मोटर साइकिल सवार दोनों युवक मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है