अलीराजपुर, मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले में पिछले 24 घंटों में लगातार बारिश से क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर बह रहे है।
कई ग्रामीण क्षेत्रों का सड़क संपर्क टूट गया है। खेतों में पानी भर गया। वहीं नर्मदा क्षेत्र में कई झोपड़ियां जलमग्न हो गई हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले 24 घंटों में अलीराजपुर में 112.4 मिमी, जोबट में 72.6, उदयगढ में 40.1, भाभरा में 40 , कठिवाडा में 193 तथा सोडवा मेें 38 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले में आज दिनांक तक कुल औसत बारिश 527.3 मिमी दर्ज की जा चुकी है। जिले में इस साल अभी तक कुल बारिश की आधी से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।
दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश से जिले भर के नदी नाले उफान पर आ गये हैं। राक्षा नदी, पंचेष्वर नाला, नर्मदा नदी और कठिवाडा का झरना तेज गति से बह रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रपटों पर से पानी बह रहा है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों का सडक संपर्क टूट गया है।
कलेक्टर ने जिले भर में प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। कल अलीराजपुर में एक दिन के लिये स्कूलों में भी अवकाश रखा गया था।
दूसरी ओर झाबुआ जिले में भी पिछले 48 घंटों से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते क्षेत्र में नदी नाले उफान पर आये हुए है।
भू अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार झाबुआ में पिछले 24 घंटों में 10.3 मिमी, रामा में 55.2, मेघनगर मेें 51, पेटलावद में 1.6, रानापुर में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई है।