राम के अस्तित्व को नकारने वालों काे मध्यप्रदेश की जनता नकारने को तैयार: स्मृति

कटनी/छिंदवाड़ा केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राम मंदिर को लेकर आज कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) धर्म और धैर्य की पार्टी है, लेकिन जिस कांग्रेस ने प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को नकारा था, आज उसे मध्यप्रदेश की जनता नकारने की तैयारी में है।

ईरानी ने जिले के कटनी जिले के बरही और छिंदवाड़ा जिले के चौरई में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म औऱ धैर्य की पार्टी है, लेकिन जिस कांग्रेस ने प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को नकारा था, अब देश और मध्यप्रदेश की जनता उसे नकारने के लिए तैयार है। कांग्रेस हमारा मजाक उड़ाती थी, कहती थी मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे। हम मंदिर भी बना रहे हैं और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी की तारीख भी बता दी है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आप विधानसभा चुनाव में कमल का बटन दबाएं, भाजपा को जिताएं और फिर रामलला के दर्शन के लिए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट में देश का जिस कुशलता के साथ नेतृत्व किया, वह एक मिसाल है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से जब हमारे वैज्ञानिकों ने दो-दो वैक्सीन बनाई, तो कांग्रेस ने उसकी भी आलोचना की। कांग्रेस के लोगों ने उसे ‘मोदी की वैक्सीन’ बताकर देश की जनता को भ्रमित किया, लेकिन बाद में चुपचाप वैक्सीन लगवा ली।

ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार ने कोरोना संकट के दौरान देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देकर किसी गरीब को भूखा नहीं रहने दिया। इस योजना के कारण लोगों के जीवन में आ रहे बदलावों को देखते हुए प्रधानमंत्री ने इसे अगले पांच सालों के लिए आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। लेकिन भाजपा सरकार गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है, तो कांग्रेस को दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि असल में कांग्रेस गरीबों को गरीब ही बनाए रखना चाहती है, ताकि उनका वोट बैंक बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *