मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में पुलिस ने लूट की योजना बनाते सात बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि ऊमरी थाना क्षेत्र के गांव विलाव में लूट के इरादे से सात बदमाश योजना बना बना रहे है। बदमाश हथियारों से लैस है। रात में बदमाशों की घेराबंदी कर पकड लिया गया। पकडे गए बदमाशों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास एक बंदूक, दो अधिया बंदूक, 2 देशी कट्टा सहित बडी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस ने इस मामले में विनोद सिंह राजावत, नरेश तोमर, पूता जाटव, सत्य प्रकाश खेमरिया, बलराम चौहान, अबध खेमरिया, सुमित दौहरे को गिरफ्तार किया है। पकडे गए बदमाशों पर भिण्ड जिले के अलग-अलग थानों में 41 अपराध दर्ज है। जिसमें 28 अपराध अकेले विनोद राजावत पर ही दर्ज है।