इंदौर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज मध्यप्रदेश में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करने के साथ इंदौर में रोड शो करेंगी।
पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार वाड्रा दोपहर 12 बजे इंदौर के सांवेर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद वे दोपहर दो बजे देवास के खातेगांव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी।
वाड्रा शाम पांच बजे इंदौर एक विधानसभा में रोड शो करेंगी।
कांग्रेस नेत्री वाड्रा का पिछले दो दिन में इंदौर का ये दूसरा दौरा है। दो दिन पहले ही उन्होंने इंदौर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था।