गुना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिना किसी का नाम लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए कहा कि ‘घमंडिया’ गठबंधन के एक नेता ने विधानसभा में महिलाओं को लेकर कल्पना से परे भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया, पर गठबंधन के किसी नेता ने महिलाओं के ऐसे अपमान पर भी एक भी शब्द नहीं बोला।
मोदी ने मध्यप्रदेश के गुना जिले में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता, जो देश की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के खेल में लगातार शामिल रहे हैं। उन्होंने विधानसभा में, जिस सभा में माताएं बहनें भी थीं, कल्पना से परे भाषा का इस्तेमाल करते हुए भद्दी बातें कीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी भाषा के इस्तेमाल पर उन्हें शर्म नहीं आई। इतना ही नहीं, इंडी गठबंधन का एक भी नेता माताओं-बहनों के ऐसे अपमान पर एक शब्द भी नहीं बोलने को तैयार हुआ। उन्होंने सभा में बैठी महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि जो माताओं के प्रति ऐसा दृष्टिकोण रखते हैं, वो आपका भला कर सकते हैं क्या, वो महिलाओं की इज्जत बचा सकते हैं क्या।
उन्होंने कहा कि देश का ये कैसा दुर्भाग्य आ गया है। ये लोग कितना नीचे गिरेंगे। दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने महिलाओं से कहा कि उनके सम्मान के लिए मुझसे (स्वयं मोदी से) जो हो सकेगा, वो उससे पीछे नहीं हटेंगे।