अनूपपुर, मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी थाने के गोबरी गांव में छत्तीसगढ़ के सरगुजा से आए 5 हाथियों के दल ने सूरजकली सिंह के मकान को तोड़ डाला और घर में रखे अनाज को खा लिया।
वन विभाग के अनुसार घटना के समय सूरजकली को उसके घर से हटाकर अस्थाई कैम्प में रखा गया था, इसलिए जन हानि नहीं हो सकी। कल रात्रि हुए इस घटना में हाथियों ने सूरजकली के बगीचे को भी तहस-नहस कर दिया, जिससे उसको काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।