शिवपुरी, मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम गाजीगढ़ में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गले पर वार करके आज हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में पत्नी के चरित्र पर शंका करना हत्या किए जाने का कारण सामने आया है।सुबह जब गिरिजा (35) के कमरे में उसकी सास बच्चों को दूध लेकर गयी, तब वहां उसका शव रक्त रंजित हालत में पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, जबकि मृतका का पति वृंदावन फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।