मंडला केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा आदिवासियों के हित और कल्याण के लिए काम करते हुए उनकी विकास, विरासत और संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समाज से झूठ बोलकर उनका फायदा उठाया।
मुंडा ने यह बात मंडला जिले की विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। निवास में जनसभा को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी संबोधित किया। उन्होंने निवास विधानसभा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समाज से झूठ बोलकर उनका फायदा उठाया और उन्हें गुमराह कर हमेशा सत्ता हासिल करने का काम किया है। इसलिए आदिवासी समाज कांग्रेस के बहकावे में ना आए।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज के बेटा-बेटियों के लिए हमने एकलव्य विद्यालय की नई योजना बनाई है। मोदी सरकार ने मुफ्त राशन की व्यवस्था कर कोरोना महामारी के संकट से हर गरीबों को मदद पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि गरीबों के सपनों को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर गांव में प्रधानमंत्री आवास के पक्के मकान बनाकर उन्हें अपने घर का सपना साकार करने का अधिकार दिया है। मुंडा ने कहा कि आज वे कुलस्ते के लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आए हैं, उन्होंने सांसद के रूप में विकास के कार्य किया और आज वो निवास विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्याशी हैं
उन्होंने कहा कि श्कलस्ते को विजयी बनाकर विधायक बनाना हम सब का काम है, क्योंकि श्री कुलस्ते निवास विधानसभा के प्रत्येक मतदाता को अपना परिवार मानते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी परिवार, समाज से लेकर, देश के भविष्य को सुरक्षित उज्जवल बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। बहनों का सम्मान करने के लिए प्रदेश में भाजपा सरकार ने लाडली बहन योजना शुरू की।