बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म भोला का नया गाना ‘दिल है भोला’ रिलीज हो गया है।
अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भोला को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म भोला का नया गाना ‘दिल है भोला ‘ रिलीज कर दिया गया है। गाना दिल है भोला को अमित मिश्रा ने गाया है और इरशाद कामिल ने बोल लिखे हैं, जबकि गाने को रवि बसरूर ने तैयार किया है।
अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ दक्षिण भारतीय फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अजय के अलावा तब्बू, गजराज राव, दीपक डोबरियाल जैसे सितारे नजर आएंगे। भोला का निर्देशन भी अजय देवगन ने किया है। यह फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।