वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी और फिल्मकार रत्नाकर कुमार भोजपुरी फिल्म डोलिया कहांर बनाने जा रहे हैं।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के बैनर तले अब भोजपुरी फिल्म ‘डोलिया कहांर’ की घोषणा की गई है। जिसके निर्देशन की बागडोर निर्देशक देव पांडेय संभालने वाले हैं। और इस फिल्म का लेखन अरविंद तिवारी करने वाले है।
निर्माता रत्नाकर कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह अपने ऑफिस में देव पांडेय के साथ खड़े हैं और तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि अनाउंसिंग फिल्म डोलिया कहांर डिरेक्टर बाय देव पांडेय, प्रोड्यूस बाय रत्नाकर कुमार, रिटेन बाय अरविंद तिवारी। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की लोकेशन का भी जिक्र कर दिया है कि फिल्म भारत के किन किन राज्यों में शूट होने वाली है। पोस्ट में रत्नाकर कुमार ने यूपी और बिहार को टैग किया है।