मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नीमच के प्रवास पर रहते हुए वहां करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान महिला सम्मेलन और विकास पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान एक हजार 245 करोड़ रुपये की लागत की 13 परियोजनाओं का वे भूमिपूजन करेंगे।
साथ ही लगभग 36 करोड़ 76 लाख रुपये की 11 परियोजनाओं का इस दौरान श्री चौहान के द्वारा लोकार्पण भी होगा।
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान एक हजार 345 हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र भी सौंपे जाएंगे।