भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए आज कहा कि जो लोग श्री राम का नाम लेने से परहेज करते थे, वे आज कथाएं करा रहे हैं और कांग्रेस की चुनावी भक्ति जनता अच्छे से देख रही है।
शिवराज सिंह चौहान ने यहां संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि कांग्रेस ‘कंफ्यूज’ है और कुछ चीजों के लिए मजबूर है। जो लोग राम का राम लेने से परहेज करते थे, उन्हें काल्पनिक मानते थे, वो अब कथाएं और हनुमान चालीसा करा रहे हैं क्योंकि चुनाव आ रहे हैं। उनके अंदर ही अंदर अंतर्द्वंद मचा हुआ है।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ सोच रहे हैं कि वे किधर जाएं। अब उनके एक नेता ने मुख्यमंत्री के तौर पर नेता के नाम पर अपना बयान दे दिया है। कमलनाथ के नेता बनने पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसा लगता है कि अपने नेता होने का दावा पुख्ता करने के लिए अब कथाओं में लग गए हैं।
कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में पिछले तीन दिन से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा का आयोजन हो रहा था। कमलनाथ के सांसद पुत्र नकुलनाथ इसके यजमान थे।