सुरखी विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में समरसता यात्रा रथ पहुंच रहे हैं। इसी तारतम्य में मंगलवार को बिलहरा में समरसता यात्रा रथ पहुुंचा जहां जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने पहुंचकर सभी यात्रा में शामिल क्षेत्रवासियों का स्वागत करते हुये क्षेत्रवासियों से कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमारे सागर में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है जिसको लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में समरसता यात्रा निकाली जा रही है। इन रथों में गांव गांव से एक एक मुट्ठी मिट्टी एकत्रित की जायेगी जो संत रविदास जी के मंदिर के लिये समर्पित की जायेगी। श्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों का आवाहन करते हुये कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को मंदिर निर्माण का भूमिपूजन करने आ रहे हैं जिसमें क्षेत्रवासी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी ऐकता का परिचय देते हुये संत रविदास जी मंदिर के भूमिपूजन में अपना अतुल्यनीय योगदान दें। इस अवसर पर समस्त क्षेत्रवासी यात्रा में उपस्थित रहे।