रायपुर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया और घोषणा की कि सत्ता में आने पर राज्य के किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से एकमुश्त भुगतान पर खरीद की जाएगी और एक लाख खाली सरकारी पदों पर समयबद्धता से दो साल के भीतर भर्ती की जाएगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर एवं सरोज पाण्डेय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, सांसद एवं घोषणा पत्र समिति के प्रमुख विजय बघेल की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी किया।
शाह ने इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली राज्य की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में पांच साल में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए आयोग गठित किया जाएगा तथा आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा।
गृह मंत्री ने कहा, “अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है और छत्तीसगढ़ भगवान राम की ननिहाल है। माता कौशल्या यहां की थी। तो जब भांजा अपने निज मंदिर में जा रहे हैं तो ननिहाल के लोगों को बधाई देने जाना चाहिए। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार यहां के लोगों को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन कराएगी।”
कांग्रेस के किसानों के कर्ज माफी के वादे के बारे में एक सवाल पर शाह ने कहा कि कर्ज माफी से अधिक धन तो वो भ्रष्टाचार में उठा ले गए हैं। यदि वे भ्रष्टाचार नहीं करते तो कर्ज माफी की जरूरत नहीं पड़ती।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पत्र “छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी 2023” के मुख्य बिंदुओं को साझा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की नयी भाजपा सरकार राज्य के किसानों के लिए कृषक उन्नति योजना लागू करेगी जिसके अंतर्गत 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी। किसानों को एकमुश्त भुगतान किया जाएगा और खरीद से पहले ही बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।