भोपाल, कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव में पराजित हो रही होती है, वह आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मदद से जनता, कांग्रेस और विपक्ष को डराने का प्रयास करती है।
राज्य विधानसभा चुनाव के लिए यहां डेरा डाले हुए सुरजेवाला ने पत्रकार वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में दावा करते हुए कहा कि पिछले दो दिनों से यहां (भोपाल में) आयकर विभाग के गेस्ट हाउस में आयकर अधिकारियों की बड़ी तेज गतिविधियां हैं। कई प्रांतों के अधिकारी वहां आ गए हैं। सुरजेवाला ने साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा, ‘अमित शाह आए थे, मोदी जी आने वाले हैं। तो ईडी को साथ लाएंगे ही।’
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी हर बार, जब चुनाव हार रही होती है, तो वह ईडी और इनकम टैक्स के पीछे छिप जाती है। अगर आपको नहीं जानकारी है, तो चेक कर लीजिए, यहां जो इनकम टैक्स का गेस्ट हाउस है, वहां पिछले दो दिनों से बड़ी तेज गतिविधियां हैं। क्योंकि कई प्रांतों के अधिकारी वहां आ गए हैं। तो मेरा यह कहना है कि उनका सबका स्वागत है। इनकम टैक्स अधिकारी दो दिन से आ चुके हैं। ईडी के अधिकारी उनके पीछे पीछे आ रहे होंगे।’
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा और उसके नेता यह बात अच्छे से जान लें, गीदड़ भभकियों से कांग्रेस, विपक्ष और मध्यप्रदेश की जनता डरने वाली नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों और पुलिस आदि की मदद से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता काे डराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि लेकिन अब ये धौंस और दादागिरी चलने वाली नहीं है। अब ‘गब्बर सिंह’ का अंत होने वाला है।
सुरजेवाला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य की भाजपा सरकार के 18 वर्षों के शासनकाल में पटवारी भर्ती घोटाले समेत जितने भी घोटाले हुए हैं, उनकी जांच कांग्रेस की सरकार बनने पर करायी जाएगी और सभी दोषियों को सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा, भले ही दोषी कोई भी हो। इसके साथ ही इन घोटाले से पीड़ित युवाओं को न्याय दिलाना भी सुनिश्चित किया जाएगा।