भिण्ड, मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले की एक अदालत ने हत्या के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर आजीवन कारावास की सजा सुनायी है।
अतिरिक्त जिला अभियोजक (एडीपीओ) प्रज्ञादीप राहुल के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के ग्राम विरगवां में 30 जुलाई 2018 को पेशी से लौटकर वापस घर जा रहे राधे और अनिल की सिर में रवि तिवारी, अशोक शर्मा, डब्बू शर्मा, सुभाष शर्मा और शिवम पांडे ने मिलकर पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या दी थी। इस मामले में प्रकरण दर्ज कर चालान न्यायाय में पेश किया गया था।
द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय ने कल यह सजा सुनायी है।