खुरई (सागर), मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि चुनाव आते ही भारतीय जनता पार्टी धर्म की बात करेगी, लेकिन ये ध्यान रखा जाना चाहिए कि देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर 14 साल पहले उन्होंने (कमलनाथ ने) छिंदवाड़ा में बनवाया।
कमलनाथ सागर जिले के खुरई में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल इंदौर में मेट्रो लाने का दावा करते हैं, लेकिन सच ये है कि कांग्रेस सरकार ने मेट्रो की नींव रखी थी।
उन्होंने कहा कि खुरई मध्यप्रदेश में अत्याचार का केंद्र बन चुका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद जनता अत्याचार का हिसाब लेगी।
खुरई प्रदेश के कद्दावर मंत्री भूपेंद्र सिंह का गृह क्षेत्र है।
कमलनाथ ने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि यहां से युवाओं का पलायन बड़ी संख्या में हो रहा है। नौजवान अपने व्यवसाय के लिए सरकार से थोड़ी सी मदद और अपने हाथों को काम चाहता है, लेकिन सागर और खुरई में उनकी सभी संभावनाओं पर पानी फिर चुका है। कांग्रेस सरकार नौजवानों की सरकार होगी।
कमलनाथ ने इस दौरान अपने वचन पत्र में दिए वचनों का भी ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर राज्य की आईपीएल टीम बनाने का काम होगा।
उन्हाेंने कहा कि भाजपा चुनाव आने पर धर्म की बात करेगी, लेकिन ये सच है कि उन्होंने 14 साल पहले देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनाने का काम छिंदवाड़ा में किया था।