जगदलपुर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 4 नवंबर को जगदलपुर आएंगे।
कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि गांधी 04 नवंबर को यहां कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान के लिए एक आमसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को समन्वयक बनाया गया है, वे पूरी व्यवस्था को देखेंगे। राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए कांग्रेसजनों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।