शिवपुरी, मध्यप्रदेश के शिवपुरी में जिला प्रशासन ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने की दिशा में 152 कुख्यात बदमाशों को जिला बदर कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने विधानसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से कराने की दिशा में अभी तक जिले के लगभग 152 कुख्यात बदमाशों को जिला बदर किया है तथा करीब 12 कुख्यात बदमाशों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर कलेक्टर ने यह कदम उठाया है।