राजस्थान के कोटा जिले में सांगोद विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने कहा है कि वर्तमान समय में देश में लोकतंत्र को मखौल बना करके रख दिया गया। लोकतांत्रिक मूल्यों का पूरी तरह से हनन हो रहा है।
पूर्व में कैबिनेट मंत्री रहे श्री सिंह सोमवार को यहां आयोजित देहात कांग्रेस कमेटी की बैठक में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल की वायनाड सीट से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि देश में असहिष्णुता का माहौल इस हद तक जा पहुंचा है कि जो भी व्यक्ति या संस्था यहां तक की कोई प्रचार माध्यम केंद्र की असहिष्णु सरकार के खिलाफ एक शब्द भी बोलती है तो उसकी आवाज को दबाने के लिए भरसक प्रयास शुरू कर दिए जाते हैं और विरोध के स्वरों को कुचलने के लिए यह सरकार किसी भी हद तक। जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह बड़ी आश्चर्य की बात है कि एक सरपंच को भी उसके पद से बिना उसका पक्ष जाने हटाया नहीं जाता लेकिन इसके विपरीत अब तक केवल यही बात ही सामने आ रही थी कि देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में विपक्ष की आवाज को उनकी माइक बंद करके दबाया जा रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि जिस दिन श्री राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता निरस्त की गई,वह 23 मार्च का दिवस था जब महान क्रांतिकारी भगत सिंह,रजगुरू,सुखदेव सिंह की शहादत की याद में पूरा देश शहीद दिवस मना रहा था और केंद्र के दबाव में लोकसभा में श्री गांधी की लोकसभा की सदस्यता को समाप्त करने का फैसला किया गया।