जनता को कांग्रेस के प्रलोभन से बचना होगा: शिवराज

रतलाम/उज्जैन,  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता जनता को प्रलोभन देकर फंसाने का प्रयास करेंगे, लेकिन हमे उनके प्रलोभन से बचना होगा।

चौहान ने नीमच जिले के जावद, मंदसौर जिले के गरोठ, रतलाम जिले जावरा, उज्जैन जिले महीदपुर, आगरमालवा जिले सुसनेर, इंदौर जिले के सांवेर और देपालपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सवा साल में कांग्रेस सरकार ने गरीब बहनों के लड्डू छीन लिए। संबल योजना, तीर्थ दर्शन योजना, बच्चों के लैपटॉप और साइकिलें छीन ली और अब ये लोग फिर से नए-नए प्रलोभन दे रहें हैं, इनसे सावधान रहना होगा।

मुख्यमंत्री ने रतलाम के जावरा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जितना विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है कभी कांग्रेस ने किया था क्या? ऐसी सड़कें कभी कांग्रेस ने बनाई थी क्या? कांग्रेस को विकास से कोई लेना-देना नहीं है। विकास में उनका विश्वास ही नहीं है। सवा साल के लिए कांग्रेस की सरकार आई थी लेकिन कांग्रेस ने विकास नहीं महाविनाश करने का काम किया है।

चौहान ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का मध्यप्रदेश से भावनात्मक रिश्ता नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश बदल गया है। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में विकास के रिकॉर्ड बना रहें हैं और दूसरी तरफ विकास के मामले में आज मध्यप्रदेश हिंदुस्तान में नंबर एक राज्यों की श्रेणी में खड़ा हो गया है।

उन्होंने उज्जैन के महिदपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने नवरात्रि में कन्या पूजन करवाया तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कहते है कि मुख्यमंत्री नाटक-नौटंकी कर रहे हैं, उन्हें बहनों का पूजन नाटक-नौटंकी लगता है। उन्होंने कहा कि उनके लिए माँ, बहन और बेटी का पूजन मां की सेवा है। शिवराज का शीश तो हमेशा बहन और बेटी के आगे झुका ही है। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी बनाकर बेटियों को हमने वरदान दिया। स्थानीय निकाय के चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण बहनों को दिया।

चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों की जिन्दगी बदलने की योजना है। हमारी सरकार ने बहनों को पैसा नहीं सम्मान दिया है। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि को बढ़ाकर धीरे-धीरे 3 हजार रुपये तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की हर बहन को लखपति बनाना है। स्व-सहायता समूह के माध्यम से बहनों की आमदनी प्रतिमाह 10 हजार रुपये करने का संकल्प है। ये भाजपा की सरकार है 1250 रुपये बहनों को मिल रहे है तो किसान भाइयों को भी एक हजार रुपये हर महीने मिल रहे हैं।

उन्होंने चुनावी सभा में जनसमूह से अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जिताना है, भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र पार्टी है जो जनहित की कल्याणकारी योजनाएं चलाकर गरीबों का कल्याण करती है और हर क्षेत्र में विकास के कार्य करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और मध्यप्रदेश भी उनके मार्गदर्शन में विकास पथ पर अग्रसर है, विकास की इस गति को बनाएं रखना है। भाजपा को भारी बहुमत से जिताना है और मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाना है।

चौहान ने आज 7 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। चौहान ने विधानसभा जावद में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा, गरोठ में चंदर सिंह सिसोदिया, जावरा में राजेंद्र पांडे, महिदपुर में बहादुर सिंह चौहान, सुसनेर में विक्रम सिंह राणा, सांवेर में तुलसीराम सिलावट और देपालपुर में मनोज पटेल के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित कर जनसमुदाय से सभी प्रत्याशियों को विजयी भवः का आशीर्वाद देने और मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *