राजस्थान के जल संसाधन मंत्री एवं अजमेर जिले के प्रभारी महेंद्रजीत सिंह मालवीय आज अजमेर पहुंच गए।
श्री मालवीय यहां कांग्रेस के संभाग स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों का अवलोकन करेंगे जो कल 31 मार्च को सिविल लाइंस स्थित जवाहर स्कूल में होने जा रहा है। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा तथा प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा संभाग के अजमेर, टोंक, नागौर, भीलवाड़ा से आए प्रमुख कांग्रेसजनों के साथ संवाद करेंगे।
श्री मालवीय इस संवाद कार्यक्रम से पहले सम्मेलन की सभी तैयारियों को अपनी निगरानी में पूरा कराएंगे और कल वे स्वयं भी सम्मेलन में भाग लेंगे। मालवीय आज रात्रि विश्राम अजमेर सर्किट हाउस में करेंगे।