राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सांसद सुप्रिया सुले ने शनिवार को उद्धव गुट के शिवसेना सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधा और उनसे इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
सुश्री सुले ने अपने ट्वीट में कहा कि संसद सदस्य और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के महत्वपूर्ण नेता संजय राउत को एक व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर देश के किसी जनप्रतिनिधि को इस तरह धमकी दी जा रही है तो यह बेहद गंभीर मामला है।
श्री सुले ने इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और गृहमंत्री देवेंद्र फणनवीस से अनुराेध करते हुए कहा कि केंद्र और महाराष्ट्र सरकार घटना को गंभीरता से ले और जरूरी सुरक्षा मुहैया कराए।