विजयवर्गीय के विवादित बयान पर कमलनाथ ने बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के महिलाओं पर दिए गए एक विवादित बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज उन पर हमला बोला है।
श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि मध्यप्रदेश जैसे देश के हृदय प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं का अपमान और उत्पीड़न करने की कसम खा ली है। भाजपा के एक नेता ने कल बेटियों के वस्त्रों के बारे में अत्यंत शर्मनाक टिप्पणी की और उन्हें शूर्पनखा कहा।
दरअसल श्री विजयवर्गीय का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें श्री विजयवर्गीय ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि लड़कियां कई बार इतने खराब कपड़े पहन कर निकलती हैंं कि उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता। बिल्कुल ‘शूर्पनखा’ लगती हैं। भगवान ने अच्छा शरीर दिया है, तो जरा अच्छे कपड़े पहनें। बच्चों में सभी लोग अच्छे संस्कार डालें।
इस वीडियो के बाद कांग्रेस के नेताओं की कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कांग्रेस की कुछ महिला नेत्रियां आज इसी क्रम में श्री विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय के भोपाल स्थित निवास के समक्ष प्रदर्शन भी करने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *