मध्यप्रदेश के रीवा जिले के बैंकुठपुर थाना क्षेत्र के पथरी गांव में दस वर्षीय एक बालिका का शव क्षत विक्षत हालत में बरामद किया गया। बालिका होली के दिन से घर से लापता थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के पथरी गांव निवासी बालिका साधना केवट (10) होली के दिन घर से लापता हो गयी थी।
इसकी शिकायत बैंकुठपुर थाने में दर्ज करायी गयी। कल गांव के एक खेत से बालिका का शव क्षत विक्षत हालत में बरामद किया गया। उसके शरीर के कुछ अंग भी गायब बताए गए हैं। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर गांव के एक युवक अर्जुन केवट को हिरासत में लिया है।