सीहोर, मध्यप्रदेश के सीहोर में नाम निर्देशन पत्र के अंतिम दिन आज 48 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है। बुधनी विधानसभा से 11, आष्टा से 16, इछावर से 16 तथा सीहोर विधानसभा से 05 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले की चारों विधानसभा से अब तक कुल 76 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है। इसमें बुधनी विधानसभा से 18, आष्टा से 25, इछावर से 23 तथा सीहोर विधानसभा से 10 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए है। नाम निर्देशन पत्रों की 31 अक्टूबर को नामांकन की संवीक्षा जाएगी और 2 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके पश्चात पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।