खैरागढ़/बिलासपुर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार एवं भाजपा पर देश की जनता की जनता से सम्पत्ति छीनकर उद्योगपति मित्रों को देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब कांग्रेस की राज्य सरकारे अपनी योजनाओं के जरिए किसानों गरीबों मजदूरों की मदद कर रही है तो उन्हे पीड़ा हो रही है।
सुश्री गांधी ने आज खैरागढ़ एवं बिलासपुर में दो अलग अलग बड़ी चुनावी सभाओं में कहा कि कांग्रेस की सोच हैं कि देश का विकास पूरा नही होगा जब तक ग्रामीण विकास पूरा नही होगा। लोगो को समझना पड़ेगा कि पांच वर्षों के लिए ऐसी सरकार चुने आपके हितों के लिए आपके तथा आपके बच्चो के भविष्य के लिए काम करे। उन्होने कहा कि भाजपा जब चुनाव आता है तो धर्म की बात,दिलों में नफरत पैदा करने और धर्म को सुरक्षित रखने की बाते कर लोगो का ध्यान मूल मुद्दों से हटाने की कोशिश करती है।
उन्होने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में 18 वर्षों से भाजपा की सरकार होने का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ में किसान खुशहाल है और खेती के प्रति आकर्षण बढ़ा है,वहीं महिलाओं को भी गौठाऩों से रोजगार मिला है,और हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है वहीं मध्यप्रदेश महिला अपराधों के मामले में देश में नम्बर एक है किसान बदहाल है।भाजपा की प्राथमिकता में किसान गरीब एवं महिलाएं नही है,उनकी सोच केवल उद्योगपतियों को जनता की सम्पत्ति को कौडियों के मोल सौंपना है। जहां से रोजगार मिलता था वह सब रास्ते बन्द कर दिए गए है इससे देश में 45 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है।
गांधी ने पुरानी पेंशन (ओपीएस) का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों ने तो उसे लागू कर दिया है लेकिन जब इसे देश में लागू करने की बात होती है तो कहा जाता हैं कि पैसा नही है। एक तरफ इसके लिए पैसा नही है दूसरी ओर अच्छे खासे संसद भवन की जगह 20 हजार करोड़ रूपए का नया भवन,27 हजार करोड़ का कान्फ्रेन्स हाल तथा आठ आठ हजार करोड़ रूपए के दो विमान खरीदने के लिए पैसा है।
उन्होने इंदिरा जी की पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर उन्हे याद करते हुए कहा कि वह उनकी दादी ही नही बल्कि एक महान सख्सियत थी। उन्होने अपने पिता राजीव जी की हत्या का भी जिक्र करते हुए कहा कि इन्दिरा जी,नेहरू जी,राजीव जी की आलोचना परिवारवाद कहकर करते है,तो दुख होता है। उन्होने कहा कि जिन देश भक्तों ने खून बहाया उनसे क्या दुश्मनी हैं। उन्होने ऐसी राजनीति करने वालों को नकारने की अपील की।
जाति जनगणना को लेकर मोदी सरकार को घेरते हुए उन्होने कहा कि मोदी जी एवं भाजपा नेता ओबीसी एस एसटी की खूब बात करते है लेकिन जैसे ही जाति जनगणना की बात होती है,चुप हो जाते है। उन्होने कहा कि गिनती करने और उसके आधार पर उनके विकास के लिए काम करने में क्या दिक्कत है। उन्होने कहा कि बिहार ने यह काम कर दिखाया तो पता चला कि तीनों वर्गों की आबादी 84 प्रतिशत है। क्या उस आधार पर लोगो को हर क्षेत्र में भागीदारी मिली है।उन्होने महिला आरक्षण को लेकर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रचार और वाहवाही इस तरह ली गई कि जैसे तुरंत लागू हो रहा हो।
सुश्री गांधी ने लोगो से आगामी चुनावों में बहुत सोच समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा की कई राज्यों में सरकारे चल रही है,बहुत बड़े बड़े वादे कर रखे है। मध्यप्रदेश में 18 वर्षों में 22 हजार घोषणाएं हुई है लेकिन पूरी 22 भी नहीं हुई है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पांच वर्ष पहले जो वादे किए थे वह पूरा किए है,और जो वादे अब कर रहे है,वह सब पूरे होंगे। कांग्रेस का ट्रैक रिकार्ड देख लीजिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी मैदान में बहुत सारे दलों के उतरने का जिक्र करते हुए मतदाताओं को आगाह किया कि वह वोटकटवा से सावधान रहे। पांच वर्ष उनकी सरकार ने किसान मजदूर एवं सभी वर्गों का ख्याल रखा है,और आगे भी वह पूरा ध्यान देंगे। उन्होने भाजपा पर बिलासपुऱ एयरपोर्ट को लेकर तथा देश को सर्वाधिक आय देने वाले बिलासपुर जोन में मालगाडियों को चलाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री ट्रेने रद्द करने पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। सभा को विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने भी सम्बोधित किया।