राजनीति मेरे लिए सेवा का साधन: शिवराज

सीहोर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला करते हुए कहा कि राजनीति उनके ( कमलनाथ) लिए रोजगार का साधन हो सकती है, लेकिन मेरे लिए यह सेवा का साधन है।

चौहान ने सीहोर जिले के बुधनी के रेहटी नगर, सतनारा, भैरूंदा नगर और गोपालपुर में रोड शो कर जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के लिए राजनीति रोजगार का साधन हो सकती है, लेकिन भाजपा के लिए ये सेवा का साधन है, हम सेवा के लिए राजनीति करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस के जमाने में बुधनी को सौतेली नज़रों से देखा गया। कांग्रेस ने कभी यहां विकास के नाम का एक पत्थर तक नहीं लगाया था। काकर्दा, बोगदा, बरखेड़ा होते हुए रतनपुर से जाजनामट्ठा गाँव का रोड एक जमाना था जब उसे काला पानी कहा जाता था। इतनी धूल जमती थी लोग कहते थे ये तो काला पानी है। सवा साल में भी एक भी काम नहीं हुआ, लेकिन अब आपका आशिर्वाद मिल रहा है। सड़कों का जाल पूरे क्षेत्र में बिछा है।

चौहान ने कहा कि यहां सीएम राइज़ स्कूल, आईटीआई, कॉलेज, नर्मदा का पानी, जो कुछ दिया वो केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ही दिया। उन्होंने कहा कि, स्कूटी वाली बेटी, लैपटॉप वाली बेटी और लाड़ली लक्ष्मी बेटियां आज स्नेह देने आई थी। हर गली, हर दुकान और हर घर से उनका स्वागत हुआ। आपने फूलों की वर्षा कर मेरा स्वागत सत्कार किया। वे आपके पैरों में कभी काटे नहीं चुभने देंगे। ये वही माटी है जहां से मुझे बहुत प्यार मिला है।

रेहटी में सभा मंच पर चौहान और फूलवाली बहन की स्नेहिल मुलाकात ने सबको भावुक कर दिया। सलकनपुर में माता जी के मंदिर के पास बहन फूल की दुकान लगाती है। भैया से मिलने के लिए रोड शो के दौरान पैदल सभा स्थल पर पहुंची। जब भैया ने अपनी फूल वाली बहन को देखा और मंच पर बुलाया तो बहन- भाई का स्नेह सब देखते रह गए। बहन ने भैया शिवराज को गले लगाया, आशीर्वाद दिया।

चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, इस क्षेत्र ने मुझे तब अपनाया जब मैं पांव पांव चलता था और मेरी कोई हैसियत नहीं थी। लेकिन आपके आशीर्वाद से मुझे पूरे मध्यप्रदेश की सेवा करने का मौका मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास पथ की ओर अग्रसर है और मध्यप्रदेश भी डबल इंजन की सरकार में निरंतर आगे बढ़ रहा है।

चौहान ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में रोड शो और चुनावी सभा कर क्षेत्र की जनता से विजय आशीर्वाद मांगा। चौहान के स्वागत सत्कार के साथ ग्राम मालीवायां से रोड शो का शुभारंभ हुआ। इसके बाद ग्राम रेहटीनगर, सतराना, इटावाजदीद, बोरघाटी, कलवाना नहर, कलवाना जोड़, रामगढ़ा, भैरूंदानगर, सोसाइटी टप्पर, खनपुरा जोड़, नंदगांव जोड़, अकावल्या, राला, तिलाडिया जोड़, गोपालपुर, रूजनखेड़ी गेट, रिछारिया जोड़, बोरखेड़ा कलां, गिलौर, नयागांव, पांडागांव, बड़नगर, ईटावा कलां और इटारसी से गुजरा। इस दौरान मुख्यमंत्री का क्षेत्र की जनता ने फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया और विजयी भवः का आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *