भोपाल मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने अध्यक्ष कमलनाथ का एक एनिमेशन वीडियो जारी किया है, जिसमें वे ‘सुपरनाथ’ के गेट-अप में जनता की समस्याओं को सुलझाते हुए नजर आ रहे हैं।
एनिमेशन वीडियो की शुरुआत कमलनाथ के बजरंग बली से आशीर्वाद लेने से हो रही है, जिसमें वे बजरंग बली से जनता की समस्याओं को दूर करने की ताकत देने का अनुरोध कर रहे हैं। इसके बाद वे सुपरनाथ के गेट-अप में नजर आ रहे हैं।
वीडियो में वे कांग्रेस की घोषणाओं को जन-जन के बीच जाकर पहुंचाते दिख रहे हैं। साथ ही वे महिलाओं को डेढ़ हजार रुपए प्रतिमाह देेने की घोषणा कर रहे हैं। वीडियो में वे युवाओं को रोजगार देने के साथ दलित और आदिवासी को अत्याचार से मुक्ति दिलाते दिखाई दे रहे हैं।