मध्यप्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय स्थित होमगार्ड परेड ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी की ध्वजारोहण के बाद अचानक तबियत बिगड़ जाने से वह मंच पर चक्कर आने से गिर गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सिविल सर्जन डाॅ अनिल ओड ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस जिला कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी को मंच पर चक्कर आ गया। मंत्री खड़े-खड़े मंच पर गिर गए। डॉ चौधरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।