मध्यप्रदेश के कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरहनी फाटक से पुलिस ने एक युवक को एक लाख 35 हजार रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर से सूचना के बाद खिरहनी फाटक क्षेत्र में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान पुलिस टीम ने खिरहनी फाटक क्षेत्र के वैंकट वार्ड निवासी मोनू निषाद को संदेह के आधार पर पकड़ा। युवक की तलाशी के दौरान उसके पास से स्मैक मिली। करीब 9 ग्राम स्मैक युवक से जब्त की गयी है। जब्त की गई स्मैक की कीमत करीब एक लाख 35 हजार रुपए आंकी गयी है।