बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 229 रन पर रोका

कोलकाता  कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (68) के अर्धशतक के अलावा वेस्ली बरेसी (41) और साइब्रैंड एंगलब्रेख्त (35) की जुझारू पारियों की मदद से नीदरलैंड्स ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 229 रन बनाए।

टर्न और बाउंस से भरपूर ईडन गार्डन की पिच पर बांग्लादेश के गेंदबाजों ने नीदरलैंड्स की सलामी जोड़ी को महज चार रन में पवेलियन वापस पहुंचा कर मुश्किल में डाल दिया था मगर बरेसी और कॉलिन ऐकरमैन (15) ने 59 रन की साझीदारी कर स्कोरबोर्ड को सहजता से आगे बढ़ाया मगर 14वें ओवर में मुस्तफिजुर ने बरेसी को आउट किया जबकि अगले ही ओवर में एकरमैन अनुभवी शाकिब अल हसन की बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास में लपके गए।

बरेसी के आउट होने के बाद क्रीज पर आये एडवर्डस ने बास डलिडे (17) और साइब्रैंड एंगलब्रेख्त (35) के साथ संक्षिप्त मगर महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम के स्कोर को तीन अंकों तक पहुंचा। एडवर्ड ने 122 मिनट क्रीज पर बिताये और अर्धशतकीय पारी के दौरान सात चौके लगाये।

बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान,तस्कीन अहमद,शोरिफुल इस्लाम और महेदी हसन ने दो दो विकेट आपस में बांट लिये जबकि शाकिब के हाथ एक विकेट लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *