अमित शाह ने राज्य की तीन दिन की यात्रा जबलपुर से की प्रारंभ

जबलपुर,  केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज मध्यप्रदेश की तीन दिन की यात्रा महाकौशल अंचल के जबलपुर से प्रारंभ की।

शाह विशेष विमान से यहां पहुंचे, जहां पार्टी नेताओं ने उनकी अगवानी की। इसके बाद शाह ने यहां जनजातीय महानायक राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।

शाह इसके बाद यहां जबलपुर संभाग की पार्टी संबंधी बैठक में शामिल हुए।

पार्टी सूत्रों के अनुसार शाह बैठक के बाद महाकौशल अंचल में ही कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। देर शाम शाह राजधानी भोपाल पहुंचेंगे और प्रदेश पार्टी कार्यालय में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की बैठक को संबोधित करेंगे।

सूत्रों ने कहा कि शाह रात्रिविश्राम के बाद रविवार सुबह भोपाल में राजाभोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वे दोपहर साढ़े 11 बजे खजुराहो में सागर संभाग की संभागीय बैठक का मार्गदर्शन करेंगे। दोपहर लगभग तीन बजे रीवा में रीवा एवं शहडोल संभाग की संभागीय बैठक में शामिल होंगे। उसके बाद शाम को साढ़े छह बजे उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन कर जनसभा को संबोधित करेंगे। रात को उज्जैन संभाग की संभागीय बैठक में भाग लेंगे।

शाह 30 अक्टूबर को सुबह इंदौर में इंदौर संभाग की संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। दोपहर लगभग ढाई बजे ग्वालियर में ग्वालियर चंबल संभाग की संभागीय बैठक में मार्गदर्शन करेंगे।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिहाज से शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। तीन दिनों की यात्रा के दौरान वे राज्य के सभी दस संभागों की पार्टी संबंधी बैठक में शामिल होकर अपना संदेश पार्टीजन काे देंगे और क्षेत्रीय नेताओं से आवश्यक फीडबैक लेंगे।

राज्य में सभी 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान एक ही दिन 17 नवंबर को है और तीन दिसंबर को मतगणना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *