अनूपपुर, मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में आज हाथी के हमला करने से एक किसान की मौत हो गयी।वन विभाग के सूत्रों के अनुसार जैतहरी थाने के ठेंगराहा गाँव के पास गोबरी के जँगल में जंगली हाथी ने किसान धन्नू सिंह गोंड़ (60) को कुचल दिया, जिसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
बताया गया कि किसान धन्नू सिंह को जब पता चला कि उसके खेत में हाथी पहुँच गए है और फसल को नष्ट कर रहे हैं , तो किसान ने खेत के एक कोने में आग लगाकर हाथियों को भगाना चाहता था, ताकि उसकी फसल बच जाए। किन्तु एक हाथी ने किसान धन्नू को देख लिया और कुचल दिया और जिससे किसान की मौत हो गई।